DOCTOR G TRAILER OUT : आयुष्मान खुराना की नई फिल्म डॉक्टर जी का ट्रेलर रिलीज
आयुष्मान खुराना अपनी नई फिल्म मैं डॉक्टर बने हैं। यानी doctor g ayushman khurana हमूवी नाम भी डॉक्टर जी है। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया गया। फिल्म में आयुष्मान खुराना के ऑपोजिट रकुल प्रीत सिंह हैं। जंगली पिक्चर्स प्रस्तुत इस फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया है। इसके प्रोड्यूसर हैं विनीत जैन।फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है सुमित सक्सेना, सौरभ भारत, विशाल वाघ और अनुभूति कश्यप ने। फिल्म की को प्रोड्यूसर हैं अमृता पांडे।
ट्रेलर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है।
doctor G release date
आयुष्मान खुराना की मूवी Doctor G दिसंबर 2020 में अनाउंस की गई थी। इसकी ज्यादातर शूटिंग भोपाल में हुई। सितंबर 2021 में मूवी की शूटिंग कंप्लीट हो गई थी। स्टार्टिंग में इसकी रिलीज डेट 17 जून 2022 अनाउंस की गई थी, लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ा दिया गया। अब यह मूवी 14 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।
अनुभूति कश्यप की डेब्यू फिल्म
Doctor G मूवी से इसकी डायरेक्टर भी निर्देशन में डेब्यू करने जा रही हैं। अनुभूति कश्यप की एज ए डायरेक्टर यह फर्स्ट मूवी है। अपनी पहली ही मूवी में अनुभूति ने डायरेक्शन के साथ ही स्क्रीन प्ले में भी हाथ आजमाया है। उन्होंने सुमित सक्सेना, सौरभ भारत और विशाल वाघ के साथ मिलकर डॉक्टर जी का स्क्रीन प्ले भी लिखा है।