top 10 Most popular star 2022 : देश के टॉप टेन माेस्ट पॉपुलर स्टार्स में 9 साउथ के, बॉलीवुड से अकेले अक्षय कुमार

shivraj gurjar
By -शिवराज गुर्जर
0

 top 10 Most popular star 2022 : देश के टॉप टेन माेस्ट पॉपुलर स्टार्स में 9 साउथ के, बॉलीवुड से अकेले अक्षय कुमार, ऑर्मेक्स मीडिया ने जारी की अगस्त माह की रिपोर्ट


साउथ के एक्टर्स की फिल्मों ने तो बॉलीवुड मवीज की 12 बजा ही दी है, अब वहां के स्टार्स ने देश में पॉपुलेरिटी के मामले में भी अपना वर्चस्व कायम कर लिया है। देश के टॉप टेन माेस्ट पॉपुलर स्टार्स ( top 10 Most popular star ) में 9 अभिनेता साउथ के हैं। अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की नाक बचा ली है। नॉर्थ से वो अकेले स्टार हैं जिन्होंने इस सूची में स्थान बनाया है। ऑर्मेक्स मीडिया की ओर से अगस्त माह की मोस्ट पॉपुलर मेल स्टार्स की लिस्ट आज जारी की गई है। इस लिस्ट में यह हकीकत सामने आई है।


विजय थेलापति सबसे पॉपुलर स्टार

इस लिस्ट के अनुसार अगस्त माह में देशभर में पॉपुलेरिटी के मामले में तमिल स्टार विजय  थेलापति ने बाजी मारी है। विजय की पिछले दिनों रिलीज मास्टर और बीस्ट ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। बीस्ट को हिंदी में रॉ के नाम से रिलीज किया गया था, जिसे नार्थ के दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला। मास्टर जबरदस्त हट रही। इसके हंदी रीमेक की भी चर्चाएं हैं। मार्केट में चल रही खबरों की माने तो सलमान खान इसमें मैन रोल में नजर आएंगे। अपकमिंग मूवी की बात करें तो विजय वारिशु में नजर आएंगे। इस मूवी में विजय की हीरोइन रश्मिका मंदाना होंगी। देानों टॉप स्टार्स की जोड़ी के चलते मूवी के प्रति फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 


दूसरे नंबर पर बाहुबली प्रभास

बाहुबली तेलुगु स्टार प्रभास ऑर्मेक्स इंडिया की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि, बाहुबली और बाहुबली 2 के बाद प्रभास की मूवीज ने नॉर्थ में अच्छा बिजनेस नहीं किया। इसके बावजूद उनकी पॉपुलेरिटी में कोई फर्क नहीं आया। उनकी बाहुबली के बाद आई साहो को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। वह भी ऐसे समय में जब वो बाहुबली से देशभर के दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे थे। इसके बाद 2022 में पूजा हेगड़े के साथ उनकी मूवी आई राधेश्याम। काफी प्रचार और बज होने के बावजूद प्रभास अपना वो जादू नहीं जगा पाए जो बाहुबली के समय जगाया था। नतीजा यह निकला कि फिल्म फ्लॉप हो गई। अब उनकी दो अपकमिंग फिल्मों को लेकर खासा बज है। एक है सालार और दूसरी है आदिपुरुष। 


जूनियर एनटीआर तीसरे स्थान पर

ऑर्मेक्स इंडिया की लिस्ट में तीसरे नंबर हैं तेलुगु स्टार जूनियर एनटीआर। एनटीआर साउथ में तो जबर्दस्त पॉपुलर हैं ही, एसएस राजामौली के साथ आरआरआर मूवी करके नॉर्थ में भी छा गए। यही कारण रहा कि वे देशभर में पॉपुलेरिटी में तीसरे नंबर पर हैं। जूनियर एनटीआर साउथ की टीवी पर आने वाली डब मूवीज से हिंदी ऑडियंस में जगह बना ली थी, लेकिन उनका असली जादू चला आरआरआर से। इस मूवी में बपनी अभिनय से वे जापेरदार छा गए। यहां तक कि ऑस्कर के लिए भी उनका नाम बेस्ट एक्टर श्रेणी में चल रहा है। इन दिनों वे कोराताला शिवा के साथ अपनी 30 वीं और प्रशांत नील के साथ 31वीं फिल्म में काम कर रहे हैं। 


चौथे पॉपुलर स्टार अल्लू अर्जुन

पुष्पा नाम सुनकर फ्लॉवर समझा क्या। फायर है मैं। झुकेगा नहीं साला। यह डायलॉग बोलकर देश के बच्चे-बच्चे की जबान छा जाने वाले अल्लु अर्जुन आर्मेक्स इंडिया की इस लिस्ट में चौथे पायेदान पर हैं। एक कुली से स्मगलर बनने वाले युवा की इस मूवी ने अल्लू अर्जुन को साउथ से उठाकर पूरे देश का जाना-माना स्टार बना दिया। अल्लू अर्जुन इन दिनों इसी मूवी के दूसरे पार्ट  पुष्पा: द रूल पर काम कर रहे हैं। इस मूवी को लेकर अभी से ही अल्लू के फेंस में जबरदस्त बज है।   

पांचवें नंबर पर यश, छेठे पर अक्षय कुमार, सातवें पर राम चरण तेजा, आठवे पर महेश बाबू, नवें पर सूर्या और दसवें पर अजीत हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)