Rajasthani film mega highway...राजस्थानी फिल्म मेगा हाईवे का टाइटल पोस्टर शुक्रवार सुबह 8:15 बजे रिलीज किया गया। पोस्टर में बेटल बैकग्राउंड के बीच एक धुंधला सा युवा दिखाई दे रहा है, जिसके हाथ में एक रुमाल है और उसके निचले सिरे पर हंसिया बंधा हुआ है। पोस्टर देखकर लग रहा है कि यह एक एक्शन फिल्म है।
रेड वेलवेट प्रोडक्शन की गोविंद सिंह राजपूत और प्रिया गुप्ता स्टारर इस फिल्म के निर्देशक दिनेश राजपुरोहित हैं। इसे प्रोड्यूस किया है आदित्य गर्ग ने। कॉ प्रोड्यूसर गोपाल सिंह डागुर हैं। एसोसिएट डायरेक्टर शुभम अवस्थी और राइटर अनिल भूप हैं। गीत धनराज दाधीच ने लिखे हैं, जिन्हें गाया है सोनू कंवर रावणा और अदनान अली ने । डीओपी सुनील सेन और राजेंद्र पाराशर हैं। मेकअप करण दादा ने किया है तथा कॉस्टयूम डिजाइनर दुर्गा बाईसा रहीं।
कलाकार (cast of Rajasthani film mega highway)
गोविंद सिंह राजपूत, प्रिया गुप्ता, रजा मुराद, मोनू शर्मा, राजेश खन्ना, शरद शर्मा, मुस्कान खान, नरपत सिंह, नीतू भट्ट, सुमन शर्मा, सुरेश गौर, सत्तू, सोहन धनारी, राधे भाई, गोविंद ओझा, नरसी, कालू शायर, राजू राणा, दिनेश मालपुरा, श्रवण सिंह और अशोक देवड़ा ।
पिछले साल 27 नवंबर को हुआ था मुहूर्त
बता दें कि एक्टर गोविंद सिंह राठौड़ की इस फिल्म का मुहूर्त पिछले साल 27 नवंबर को हुआ था। शूटिंग जोधपुर की तहसील ओसियां के बांदा कला गिरधारी राम जानी गांव में शुरू हुई। इसके बाद राजस्थान की विभिन्न लोकेशंस पर इस फिल्म के विभिन्न दृश्यों का फिल्मांकन किया गया।
बहुत ही शानदार....
जवाब देंहटाएंthanks ji...apna yah pyar hamesha banaye rakhen
हटाएंबहुत ही खूबसूरत शानदार....
जवाब देंहटाएंthanks ji...apna yah pyar hamesha banaye rakhen
हटाएंthanks ji...apna yah pyar hamesha banaye rakhen...
जवाब देंहटाएं