KGF Chapter2 Trailer: केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर रिलीज
KGF Chapter2 Trailer: रॉकिंग स्टार यश की बहुप्रतीक्षित फल्म केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर रविवार शाम 6 बजकर 40 मिनट पर रिलीज किया गया। ट्रेलर को चार भाषाओं में चार एक्टर्स ने रिलीज किया।
नीचे देखें फिल्म का ट्रेलर
केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर हिदी भाषा में बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर (farhan akhtar) ने लांच किया। तमिल भाषा में सुपर स्टार सूर्या (south star suriya) ने तथा मलयालम में एक्टर पृथ्वीराज (prathaviraj) ने रिलीज किया। तेलुगु ट्रेलर सुपर स्टार रामचरण तेजा (ramcharan teja) ने लांच किया। बता दें कि रामचरण तेजा इन दिनों अपनी ब्लॉक बस्टर मूवी आरआरआर (RRR) की वजह से जबरदस्त चर्चा में है। एसएस राजामौली की यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इंडिया की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है।
उम्मीद के मुताबिक KGF: Chapter 2 का ट्रेलर
उम्मीद के मुताबिक KGF: Chapter 2 का ट्रेलर धमाकेदार है। अद्भुत सिनेमेटोग्राफी, विस्फोटक एक्शन और अप्रत्याशित निर्देशन। ट्रेलर में यश, संजय दत्त और रवीना टंडन की शानदार स्क्रीन उपस्थिति ने उम्मीदों को एक और स्तर तक बढ़ा दिया है। ट्रेलर से लग रहा है कि यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन सकती है।
फिल्म का पहला पार्ट KGF सिने प्रेमियों के सर पर चढ़कर बोला। पहले पार्ट ने जो उम्मीदें जगाई थीं, ट्रेलर देखकर तो लग रहा है कि फिल्म उससे भी बड़ी ब्लॉक बस्टर साबित होगी।
नॉर्थ इंडियन ऑडियंस पर भी पूरा फोकस
KGF: Chapter 2 के मेकर्स ने इस बार नॉर्थ इंडियन ऑडियंस को लुभाने का पूरा इंतजाम किया है। इसके लिए मूवी में बॉलीवुड से कास्ट जोड़ी गई है। यहां से एक्ट्रेस रवीना टंडन (raveena tandan) और अभिनेता संजय दत्त (sanjay datt) को टीम में शामिल किया गया है। ट्रेलर में यश (rocking star yash) तो छाए हुए ही हैं, लेकिन संजय दत्त भी वलन के रूप में कहीं से कम नहीं लग रहे। रवीना टंडन सरप्राइज पैकेज के रूप में सामने आई हैं।