rajasthani film subsidy 2022 : इन 6 राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान

shivraj gurjar
By -शिवराज गुर्जर
1 minute read
0

rajasthani film subsidy 2022 : 6 राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान

सचिवालय में कला एवम् संस्कृति मंत्री डॉ बीडी कल्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में 6 राजस्थानी फिल्मों को अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। कला एवम् संस्कृति मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बताया कि राजस्थानी भाषा की 17 फिल्मों के अवलोकन पश्चात 6 फिल्मों का चयन किया गया है।

6 राजस्थानी फिल्मों को मिलेगा अनुदान

किस फिल्म को मिलेगा कितना अनुदान

शंखनाद,  महारो गोविंद, तावडो को ए श्रेणी में चयनित कर 7-7 लाख व राजू राठौड़, ठकुराइन व कानूड़ों को बी श्रेणी के अन्तर्गत चयनित कर 3-3 लाख का अनुदान देने का निर्णय किया गया। डॉ. कल्ला ने कहा कि विभाग राजस्थानी भाषा के संरक्षण व संवर्धन हेतु कृत संकल्पित है। प्रमुख शासन सचिव, कला एवम् संस्कृति विभाग श्रीमती गायत्री राठौड़ ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में ही अनुदान राशि का भुगतान चयनित फिल्म निर्माताओं को किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)