NEW MOVIE ANNOUNCE : विक्रम भट्ट और महेश भट्ट की जोड़ी ने की चार मूवीज अनाउंस
ये मूवीज की अनांउस
- तुमको मेरी कसम (Tumko Meri Kasam)
- तू मेरी पूरी कहानी (Tu Meri Puri Kahaani)
- विराट (Viraat)
- रन्न (Rann)
बड़े स्टार्स करेंगे काम
चारों मूवीज में बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स काम करेंगे। इनमें से एक मूवी तुमको मेरी कसम (Tumko Meri Kasam) की तो कास्ट भी अनाउसं कर दी गई है। तुमको मेरी कसम और तू मेरी पूरी कहानी का तो कलाकारों वाला पोस्टर भी रिलीज किया गया है। तुमको मेरी कसम में अनुपम खेर (Anupam Kher) होंगे। धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल (EshaDeol) होंगी। बता दें कि ईशा देओल लंबे समय बाद किसी मूवी में दिखाई देंगी। मूवी में केरला स्टोरी से चर्चा में आई अदा शर्मा (AdahSharma) भी लीड रोल में होंगी।
तीन का डायरेक्शन करेंगे विक्रम भट्ट
बता दें कि अनाउंस की गई इन चारों मूवीज का डाइरेक्शन विक्रम भट्ट नहीं करेंगे। वे इनमें से तीन मूवीज तुमको मेरी कसम, विराट और रन्न का ही डाइरेक्शन विक्रम करेंगे। इनमें से तुमको मेरी कसम इंदिरा आइवीएफ की नेशनल चेन के फाउंडर डॉ. अजय मुरदिया लाइफ पर बेस्ड होगी। इनके अलावा चौथी मूवी तू मेरी पूरी कहानी के लिए डायरेक्टर सुहृता दास को लिया गया है।
यह भी पढ़ें
AMKDT day 1 collection : अजय देवगन को मिली 14 साल में सबसे कम ओपनिंग!
Nirhua Hindustani 4 First Look रिवील, निरहुआ-आम्रपाली की कैमिस्ट्री इंप्रेसिव
vedaa trailer release date अनाउंस, एक अगस्त को आएगा
TAANDAV PART 2 : राजस्थानी फिल्म तांडव का बनेगा सीक्वल, फोटो शूट के साथ हुआ अनाउंस