AMKDT day 1 collection : अजय देवगन को मिली 14 साल में सबसे कम ओपनिंग!

shivraj gurjar
By -शिवराज गुर्जर
0

 AMKDT day 1 collection : अजय देवगन को मिली 14 साल में सबसे कम ओपनिंग!

AMKDT day 1 collection : अजय देवगन को मिली 14 साल में सबसे कम ओपनिंग!

AMKDT day 1 collection : अजय देवगन और तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) शुक्रवार को सिनेमाघरों में उतर चुकी है। दिनभर के फुटफाल और ट्रेंड को देखते हुए विभिन्न ट्रेड एनालिस्टों और ट्रेड वेबसाइट्स के अनुसार अजय देवगन की यह मूवी उनके करिअर के 14 साल में सबसे कम ओपनिंग वाली साबित हो सकती है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी का पहले दिन का अर्ली एस्टीमेट कलेक्शन सवा करोड़ (1 करोड़ 30 लाख) से ढाई करोड़ (2 करोड़ 50 लाख) के बीच रह सकता है। मूवी के फाइनल कलेक्शन का सही आंकड़ा तो शनिवार को दोपहर तक ही आ पाएगा। 
AMKDT day 1 collection : अजय देवगन को मिली 14 साल में सबसे कम ओपनिंग!

अब देखते हैं कि औरों में कहां दम था (AMKDT) का अलग-अलग किस ने कितना अली एस्टीमेट कलेक्शन बताया है। सबसे पहले ट्रेड वेबसाइट सेकनिल्क (https://www.sacnilk.com/) के अनुसार AMKDT पहले दिन 2 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। कोई मोई डॉट कॉम (https://www.koimoi.com/) के अनुसार 2 से 2 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन कर सकती है। 
AMKDT day 1 collection : अजय देवगन को मिली 14 साल में सबसे कम ओपनिंग!

इन दोनों का अली एस्टीमेट तो लगभग मिलता-जुलता सा है, लेकिन बॉलीवुड हंगामा के अनुसार मूवी की कमाई इससे भी कम हो सकती है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार मूवी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1 करोड़ 30 लाख से 1 करोड़ 50 लाख रुपए तक का बिजनेस कर सकती है।
AMKDT day 1 collection : अजय देवगन को मिली 14 साल में सबसे कम ओपनिंग!

क्या अक्षय की डिजास्टर से भी रहेगी पीछे?

औरों में कहां दम था के अर्ली एस्टीमेट कलेक्शन के हसाब से तो यह मूवी अक्षय कुमार की पिछली तीन बड़ी डिजास्टर मूवीज रानीगंज,सेल्फी और सरफिरा से भी कमजोर ओपनिंग लेगी। अजय देवगन और तब्बू जैसी स्टार कास्ट और वेडनेस डे जैसी हट मूवी देने वाले डायरेक्टर नीरज पांडे के निर्देशन में बनी होने के बावजूद बॉक्स आॅफिस पर इतनी ठंडी शुरुआत की अपेक्षा बिल्कुल भी नहीं की जा सकती थी। खैर! यह अभी अर्ली एस्टीमेट है, सही स्थिति का पता तो रियल आंकड़े आने के बाद ही चल पाएगा। हो सकता है कि वर्ड ऑफ माउथ से मूवी उठ जाए और वीक डे सेटरडे और संडे को कमाई में कुछ अच्छा उछाल आ जाए।  

यह भी पढ़ें



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)