STREE 2 का आज राजधानी में 17 स्क्रीन पर 41 शो में पेड प्रीमियर
पेटीएम पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार स्त्री 2 के जयपुर में 14 अगस्त को 17 स्क्रीन्स पर पेड प्री व्यू शो रखे गए हैं। यहां शाम को 9:30 बजे से लेकर रात को 10:45 बजे तक 41 शो में यह मूवी दिखाई जाएगी।
किस सिनेमा में कितने शो
स्क्रीन्स के अनुसार शो की बात करें तो राज मंदिर में एक, एंटरटेनमेंट पेराडाइज मिराज सिनेमा में 2, विद्याधर नगर के पीवीआर आइनॉक्स में 4, झोटवाड़ा के सिनेपोलिस में 4, डब्ल्यूटीपी के सिनेपोलिस में 4, राजापार्क स्थित पिंक स्क्वेयर में 4, सनी ट्रेड सेंटर के आइनाॅक्स में 4, मालवीय नगर के जेटीएम मॉल के आइनॉक्स में 3, क्रिस्टल पाल्म में 3, न्यू गेट पर गोलेछा में 1, मानसरोवर के गैलेक्सी में 1, विद्याधर नगर आम्रपाली के आइनॉक्स में 2, अजमेर रोड पर एलिमेंट मॉल में 2, विद्याधर नगर के सिनेस्टार में 2, सांगानेर के कोहिनूर में 1, विद्याधर नगर के फन स्टार में 2 और टोंक रोड पर फर्स्ट सिनेमा में 1 शो में मूवी का पेड प्रीव्यू किया जा रहा है।
कहां कितने शो हाउसफुल
स्त्री 2 के पेड प्रीव्यू के जयपुर में 17 स्क्रीन्स पर 41 शो रखे गए हैं। पेटीएम पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इनमें से 7 शो हाउसफुल हैं। इनमें विद्याधर नगर के पीवीआर आइनॉक्स में चारों शो शाम 9:30 (आलमोस्ट फुल), 930, 9:45 और 10:30 बजे वाले शो (तीनों फास्ट फिलिंग) हाउसफुल हैं। राज मंदिर में एक शाम 9:30 बजे वाला शो (फास्ट फिलिंग) और डब्ल्यूटीपी के सिनेपोलिस में एक शाम 9:30 बजे व दूसरा 10 बजे वाला शो (फास्ट फिलिंग) हाउसफुल हैं।