#Thalapathy67TitleReveal tommorrow और बॉलीवुड से जुडी अन्य खबरें
Thalapathy67 का टाइटल कल कितने बजे होगा रिवील। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani की नई रिलीज डेट क्या है। कल कौन कौन सी मूवीज रिलीज होंगी। pathan collection day 8 क्या रहा सहित बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरों पर एक नजर।
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani की रिलीज डेट बदली
अब रणवीर सिंह और आलिया भट्ट Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani की रिलीज डेट बदल गई है। ऐसा इसलिए किया गया कि इस दिन डायरेक्टर मणिरत्नम की सुपरहिट फ्रेंचाइजी #Ps1 का सेकंड पार्ट #Ps2 रहा है। ऐसे में Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani के मेकर्स इससे बॉक्स् ऑफिस पर क्लैश नहीं चाहते। करण जौहर की इस मूवी की पहले रिलीज डेट 28 अप्रैल थी। अब यह मूवी 28 जुलाई को आएगी।
yrf की नं.1 स्पाई यूनिवर्स फिल्म बनी pathan
कल साउथ की ये फिल्में होंगी रिलीज
1. #RunBabyRun (रन बेबी रन)
2. #ThupakulaGudem (थुपाकुला गुडेम)
3. #WriterPadmabhushan (राइटर पद्मभूषण)
4. #Michael (माइकल)
#Thalapathy67TitleReveal कल किया जाएगा
Thalapathy vijay की नेक्स्ट मूवी Thalapathy 67 का टाइटल शुक्रवार को शाम 5 बजे रिवील किया जाएगा। इस मूवी में बॉलीवुड के मेगा स्टार संजय दत्त विलन के रूप में नजर आएंगे। साउथ के एक्शन स्टार अर्जुन भी इसमें जबरदस्त रोल में होंगे। थैलापति विजय के अपोजिटत्रिशा (त्रिशा) होंगी। डायरेक्टर लोकेश कांगराज की इस मूवी के कैरेक्टर्स के नाम बुधवार को मेकर्स ने रिवील किए थे।