RIFF 2023 : फेस्टीवल के दूसरे दिन ओपन फोरम, वर्कशॉप और टॉक शो
रिफ में दोपहर 12:45 बजे क्रिस्टलपॉम आईनॉक्स की स्क्रीन 3 पर राजस्थानी फिल्म राजस्थानी बाहुबली दिखाई गई। महात्मा गांधी के अिहंसा के सिद्धांत पर आधारित इस मूवी में एक अलग ही बाहुबली के दर्शन होते हैं। दर्शकों ने फिल्म में दिखाए गए आदिवासी कल्चर और अनछुई लोकेशंस की तारीफ की। साथ ही कहानी को बांधने वाली बताया। कलाकारों के अभिनय को सबने सराहा।
इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर विपिन तवारी, निर्माता अजय तिवारी, अभिनेता अमिताभ, परी शर्मा, संगीता चौधरी, क्षितिज कुमार, शिवराज गुर्जर, दीपक मीणा, अजय त्रिवेदी, महेंद्र डोई, संगीतकार निजाम खान सहित पूरी कास्ट मौजूद रही।
स्क्रिनिंग के बाद फाउंडर सोमेंद्र हर्ष ने मेकर्स को प्रमाण पत्र प्रदान किया। फेस्टिवल में इसके साथ ही डॉक्टर अजीत जैन, द बापू आश्रम, केमिकल ब्रोस, इन माई हेड, जोबनिया जलेबी, हाथ रपिया, बारात, लोटस ब्लूम, बस्ती एवं माता (द मोनेस्ट्री) जैसी बेहतरीन फिल्मों की भी स्क्रीनिंग हुई।
हर पल को खुलकर जीने का मकसद बनाया : सुतापा
सुतापा ने बताया कि जीवन में उन्होंने हर कदम फंूक-फंूक कर और योजनाबद्ध ढं़ग से उठाया, लेकिन इरफान के इंतेकाल के बाद उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। इसीलिए अब उन्होंने हर पल को खुलकर जीने का मकसद बना लिया। इस टॉक शो में रानू श्रीवास्तव, आस्था अग्रवाल, संध्या दिलीप, कल्पना सिंह, अंशु हर्ष ने विचार व्यक्त किए।