RIFF 2023 : Kashmir files की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग, क्लिंटन और राजस्थानी डॉक्यूमेंट्री धींगा गंवर भी दिखाई गई
रिफ के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि अभिनेता स्व. इरफान खान (irfan khan) की पत्नी सुतापा सिकदर रहीं। इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर एन. चन्द्रा, आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट के जॉइन्ट सेक्रेटरी जगदीश आर्य, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केएल जैन, रिफ के डायरेक्टर सोमेन्द्र हर्ष, अंशु हर्ष समेत मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास समेत चार्ल्स थॉमसन, वेनेजुएला एम्बेसी और अल्फ्रेडो केलडेरा मौजूद रहे। इसके अलावा देश-दुनिया की कई सिनेमाई कई हस्तियां भी मौजूद रहीं।
इरफान का जयपुर से था दिली लगाव
इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने कहा कि इरफान का जयपुर से दिली लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि माटी का ऋण कभी भी चुकाया नहीं जा सकता। जब वह पहली बार जयपुर आई थीं तब इरफान ने उन्हें जयपुर की गलियों, संस्कृति एवं यहां के सिनेमा जगत से भी रूबरू कराया था।
फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, वर्कशॉप और टॉक शो आज से
फेस्टिवल डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि 2 फरवरी से 5 फरवरी तक चारों दिन फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, वर्कशॉप और टॉक शो जैसे आयोजन- आइनॉक्स स्क्रीन 3 में ही होंगे। रिफ क्लोजिंग सेरेमनी एवं रिफ अवॉर्ड नाइट जवाहर कला केंद्र के ओपन थिएटर में 5 फरवरी को होगी। फेस्टिवल के दौरान शॉर्ट फिल्म्स, डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स, एनिमेशन फिल्म्स, फीचर फिल्म्स और म्यूजिक वीडियो एलबम्स का भी प्रदर्शन होगा। इसी आइनॉक्स में कुल 46 फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इस बार दस से अधिक भाषाओं में फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है। दर्शकों के लिए यह सभी शो निशुल्क रहेंगे।