महात्मा ज्योतिबा फुले (mahatma jyoti ba phule) की बनेगी बायोपिक
Mahatma Jyoti Ba Phule की बनेगी बायोपिक... बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक खासा क्रेज है। ज्यादातर मेकर किसी न किसी खिलाड़ी, महापुरुष या समाजसेवी के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं या बनाने की योजना बना रहे हैं। सोमवार को समाज सुधारक और क्रांतिकारी महात्मा ज्योतिबा फुले की बायाेपिक (Mahatma Jyoti Ba Phule Biopic) अनाउंस की गई है।
फुले जयंती पर अनाउंस हुई इस मूवी को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनंत नारायण महादेवन निर्देशित करेंगे। फिल्म क्रिटक तरण आदर्श के अनुसार इस फिल्म का निर्माण डॉ. राजकिशोर खावरे, प्रणय चौकशी, सौरभ वर्मा, उत्पल आचार्य, अनुया चौहान कुडेचा और रितेश कुडेचा कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
ये कलाकार निभाएंगे फुले का किरदार
फिल्म में प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi) महात्मा ज्योतिबा फुले (mahatma jyoti ba phule) का किरदार निभाएंगे, वहीं फुले की पत्नी सावित्री बाई फुले की भूमिका में एक्टेस पत्रलेखा (actress patrlekha) नजर आएंगी। मवी के अनाउंस के साथ ही मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें
top 5 movies imbd : टॉप 5 मूवीज में यह अकेली इंडियन फिल्म गाड़ रही झंडे
rajasthani film subsidy 2022 : इन 6 राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान