top 5 movies imbd : टॉप 5 मूवीज में यह अकेली इंडियन फिल्म गाड़ रही झंडे
शिवराज गुर्जर
top 5 movies imbd : एसएस राजामौली की नई फिल्म RRR न केवल सिनेमा घरों में कमाई में झंडे गाड़ रहे हैं, बल्कि पॉपुलेरिटी के मामले में भी अपनी जगह बना रही है। रिलीज हुए दो वीक हुए हैं और यह दुनिया की टॉप 5 मूवीज में जगह बनाने में कामयाब रही है। IMBD की ओर से जारी की गई टॉप मूवीज की लिस्ट में यह पांचवें नंबर है। यह अकेली भारतीय फिल्म है जो टॉप फाइम मूवीज में शामिल हुई है।
रिलीज होने के साथ ही दर्शकों के दिलों पर छा गई
जूनियर एन टी आर और राम चरण तेजा स्टारर यह फिल्म रिलीज होने के साथ ही दर्शकों के दिलों पर छा गई। जो भी मूवी देखकर निकल रहा है तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है। लोगों की यह माउथ पब्लिसिटी इसे और पॉपुलर बना रही है। यही कारण है कि सिनेमा घरों में यह कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। इसकी पहले वीक की वर्ल्ड वाइड कमाई 710 करोड़ रही। ऐसे में इसका औसत निकालें तो यह रोज के सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर रही है।
हिंदी वर्जन भी तोड़ रहा रिकॉर्ड
पेन इंडिया फिल्म आरआरआर सभी भाषाओं में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सबसे खास यह है कि हिंदी में यह छाई हुई है। First Week में कमाई के मामले में भी यह पेंडेमिक के बाद रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में भी यह टॉप पर है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार RRR का हिंदी वर्जन फर्स्ट वीक में 132.59 करोड़ का कलेक्टशन कर नंबर वन पर है। इस लिस्दूट में दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार की सूर्यवंशी है, जिसने 120.66 करोड़ की कमाई की। द कश्मीर फाइल 97.30 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर रही। इसके अलावा 83 मूवी 71.87 करोड़ एवं गंगूबाई काठियावाड़ी 68.93 करोड़ के कलेक्शन के साथ क्रमश: चौथे एवं पांचवें स्थान पर रहीं।
हिंदी में आज हो जाएगी 200 करोड़ी
जिस हिसाब से आर आर आर कमाई कर रही है, उस हिसाब से इसका हिंदी वर्जन रिलीज के बारहवें दिन यानी कि मंगलवार को 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगा। सेकंड वीक में फ्राइडे को 13.50, सेटरडे को 18 और संडे को 20.50 करोड के कलेक्शन के साथ हिंदी वर्जन टोटल 184.59 करोड़ की कमाई कर चुका है। इसके साथ ही आरआरआर जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा की 200 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन जाएगी।