BRB Announce : किच्चा सुदीप करेंगे ट्रिपल रोल! बनेंगे बिल्ला, रंगा और बाषा

shivraj gurjar
By -शिवराज गुर्जर
0

BRB Announce : किच्चा सुदीप करेंगे ट्रिपल रोल! बनेंगे बिल्ला, रंगा और बाषा

BRB Announce : किच्चा सुदीप करेंगे ट्रिपल रोल! बनेंगे बिल्ला, रंगा और बाषा

कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप का आज जन्मदिन है। अपने फैंस से तो उन्हें जी भर के प्यार मिल ही रहा है, फिल्म इंडस्ट्री भी उन पर प्यार उड़ेल रही है। उनके जन्मदिन पर किच्चा सुदीप को हीरो लेकर नई फिल्म अनाउंस की गई है। फिल्म का नाम BRB है। फुल नाम बिल्ला रंगा बाषा। टाइटल से लग रहा है कि किच्चा इस मूवी में ट्रिपल रोल में हो सकते हैं। यह पक्का है कि यह एक्शन फिल्म होने वाली है। यह एक मल्टीलेंग्वुल फिल्म है, जो पांच भाषाओं में रिलीज की जाएगी। किच्चा सुदीप की इस मूवी का डायरेक्शन अनूप भंडारी करेंगे।


एक बार फिर साथ आएगी विक्रांत रोना वाली जोड़ी

BRB Announce : किच्चा सुदीप करेंगे ट्रिपल रोल! बनेंगे बिल्ला, रंगा और बाषा
किच्चा सुदीप की नई वाली मूवी BRB (बिल्ला रंगा बाषा) में एक बार फिर से विक्रांत रोना मूवी की हीरो और डायरेक्टर की जोड़ी साथ आने वाली है। बिल्ला रंगा बाषा के हीरो विक्रांत रोना वाले किच्चा सुदीप हैं ही और इसका डायरेक्शन अनूप भंडारी करने जा रहे हैं। ये वही अनूप भंडारी हैं, जिन्होंने विक्रांत रोना का डायरेक्शन किया था। यह मूवी भी कई भाषाओं में रिलीज की गई थी, जिसे ओवरऑल अच्छा रिसपंस मिला था।

हनुमान के मेकर्स बना रहे हैं BRB

सुपरहिट फिल्म हनुमान के प्रोड्यूसर्स ही BRB (बिल्ला रंगा बाषा) मूवी बना रहे हैं। इस मूवी को भी निरंजन रेड्‌डी और चैतन्या रेड्‌डी ही प्रोड्यूस कर रहे हैं। इन दोनों ने ही हनुमान को प्रोड्यूस किया था। हनुमान की सफलता के लिए प्रोड्यूसर की अपनाई गई स्ट्रेट्जी, किच्चा सुदीप का स्टारडम और अनुप भंडारी का डायरेक्शन मूवी की सफलता के प्रति उम्मीद जगा रहा है।

किच्चा सुदीप कर चुके हैं बॉलीवुड मूवी

BRB हिंदी में भी रिलीज होगी। इससे पहले किच्चा की एक बाईलेंग्वुल फिल्म तेलुगु और हिंदी में रक्तचरित्र कर चुके हैं। इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय लीड रोल में थे। एक प्योर हिंदी फिल्म भी किच्चा सुदीप कर चुके हैं वो भी बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ। फिल्म थी दबंग 3। इस मूवी में किच्चा विलन के रूप में दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रहे थे।  

ये भी पढ़ें

NEEK First Single गोल्डन सपेरो रिलीज

Rajasthani Film Bharkhama Trailer : ‘सितारे जमीं पर’…ताकि लोग सिनेमाघरों में देखने आएं ‘आपणी फिल्में’

Nirhua Hindustani 4 First Look रिवील, निरहुआ-आम्रपाली की कैमिस्ट्री इंप्रेसिव


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)