BRB Announce : किच्चा सुदीप करेंगे ट्रिपल रोल! बनेंगे बिल्ला, रंगा और बाषा
एक बार फिर साथ आएगी विक्रांत रोना वाली जोड़ी
किच्चा सुदीप की नई वाली मूवी BRB (बिल्ला रंगा बाषा) में एक बार फिर से विक्रांत रोना मूवी की हीरो और डायरेक्टर की जोड़ी साथ आने वाली है। बिल्ला रंगा बाषा के हीरो विक्रांत रोना वाले किच्चा सुदीप हैं ही और इसका डायरेक्शन अनूप भंडारी करने जा रहे हैं। ये वही अनूप भंडारी हैं, जिन्होंने विक्रांत रोना का डायरेक्शन किया था। यह मूवी भी कई भाषाओं में रिलीज की गई थी, जिसे ओवरऑल अच्छा रिसपंस मिला था।हनुमान के मेकर्स बना रहे हैं BRB
सुपरहिट फिल्म हनुमान के प्रोड्यूसर्स ही BRB (बिल्ला रंगा बाषा) मूवी बना रहे हैं। इस मूवी को भी निरंजन रेड्डी और चैतन्या रेड्डी ही प्रोड्यूस कर रहे हैं। इन दोनों ने ही हनुमान को प्रोड्यूस किया था। हनुमान की सफलता के लिए प्रोड्यूसर की अपनाई गई स्ट्रेट्जी, किच्चा सुदीप का स्टारडम और अनुप भंडारी का डायरेक्शन मूवी की सफलता के प्रति उम्मीद जगा रहा है।
किच्चा सुदीप कर चुके हैं बॉलीवुड मूवी
BRB हिंदी में भी रिलीज होगी। इससे पहले किच्चा की एक बाईलेंग्वुल फिल्म तेलुगु और हिंदी में रक्तचरित्र कर चुके हैं। इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय लीड रोल में थे। एक प्योर हिंदी फिल्म भी किच्चा सुदीप कर चुके हैं वो भी बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ। फिल्म थी दबंग 3। इस मूवी में किच्चा विलन के रूप में दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रहे थे।
ये भी पढ़ें
NEEK First Single गोल्डन सपेरो रिलीज
Nirhua Hindustani 4 First Look रिवील, निरहुआ-आम्रपाली की कैमिस्ट्री इंप्रेसिव