NEEK First Single गोल्डन सपेरो रिलीज
NEEK First Single : धनुष इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म रायन की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। रॉयन अभी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है और इसके डायरेक्टर धनुष एक और फिल्म सिनेमाघरों में उतारने की तैयारी में है। फिल्म का नाम है निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबम (#NEEK), जिसका फर्स्ट सिंगल सांग गोल्डन सपेरो शुक्रवार शाम 6 बजे वंडरबार फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। धनुष ने गाने का यू ट्यूब लिंक शेयर करते हुए अंग्रेजी में लिखा है- #NEEK फर्स्ट सिंगल गोल्डन सपेरो।
गाना आरिवु ने लिखा है, जिसे संगीत दिया है जी वी प्रकाश कुमार। गाने को सुबलाशिनी, जी वी प्रकाश कुमार, धनुष और अरिवु ने आवाज दी है। गणेशन एस द्वारा प्रोग्राम किया गया है, जिसमें भारतीय तालवाद्य कार्तिक वामसी, कविराज ने दी है। अश्विन जॉर्ज जॉन ने साउंड्स राइट स्टूडियो, चेन्नई में इसे रिकॉर्ड किया गया है। रिकॉर्ड, मिश्रित और मास्टर डिवाइन लैब्स के यहोवासन अलगर द्वारा किया गया। सहायक ध्वनि अभियंता रूपाश तिवारी और संगीतकार सहायक पी राजामुरुगन रहे।
कास्ट एंड क्रू (#NEEK cast and crew)
यह भी पढ़ें
#Rajanikanth की #coolie में सौबिन साहिर बनेंगे दयाल
Vishwambhara Firstlook : मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म विश्वंभरा का फर्स्टलुक रिवील
Nirhua Hindustani 4 First Look रिवील, निरहुआ-आम्रपाली की कैमिस्ट्री इंप्रेसिव
NEW MOVIE ANNOUNCE : विक्रम भट्ट और महेश भट्ट की जोड़ी ने की चार मूवीज अनाउंस