vedaa trailer release date अनाउंस, एक अगस्त को आएगा
फिल्म का डायरेक्शन निखिल आडवाणी ने किया है और जॉन अब्राहम ने इसे उमेश के.आर. बंसल, मधु भोजवानी और मोनिशा आडवाणी के साथ मिलकर निर्माण किया है। मूवी की को प्रोड्यूसर मीनाक्षी दास हैं।
वेदा कास्ट एंड क्रू (vedaa cast and crew)
फिल्म की कास्ट और क्रू की बात करें तो मूवी का लेखन असीम अरोड़ा ने किया है। इसके सिनेमेटोग्राफर मलय प्रकाश हैं और इसकी एडिटिंग माहिर जावेरी ने की है। अब बात करते हैं मूवी की कास्ट की। इसमें हीरो जॉन अब्राहम हैं और उनके अपोजिट हीरोइन के रूप में शरवरी नजर आएंगी। जानी-मानी साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी इंपोर्टेंट कैरेक्टर में दिखेंगी। मूवी में अभिषेक बनर्जी का भी अलग तरह का रोल है। इसमें बड़े दिनों बाद फेमस विलन आशीष विद्यार्थी भी दिखाई देंगे।
पहले 12 जुलाई को होने वाली थी रिलीज
वेदा फिल्म आज के 18 दिन पहले यानी कि 12 जुलाई को सिनेमाघरों में पहुंचने वाली थी। बाद में यह रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई। अब नई तारीख पर यह मूवी प्रदर्शित होने जा रही है। स्वतंत्रता दिवस पर यह फिल्म थिएटर्स में दस्तक देगी।
तीन बड़ी फिल्मों से होगा मुकाबला
15 अगस्त पर वेदा को बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। इस दिन तीन और बड़ी मूवीज आ रही हैं। इनमें एक अक्षय कुमार की खेल-खेल में है। इसके बाद दूसरी मवी है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री2, जो कि इसी के पहले हिट पार्ट का सीक्वल है। तीसरी मूवी है साउथ के सुपर स्टार राम पोथिनेनी की पेन इंडिया फिल्म डबल इस्मार्ट। इसमें संजय दत्त विलन के रूप में नजर आएंगे। यह मूवी भी हिट फिल्म स्मार्ट शंकर का दूसरा पार्ट है।
यह भी पढ़ें
ALPHA SHOOTING START: ‘अल्फा’ होगा आलिया भट्ट की स्पाई यूनिवर्स का टाइटल
TAANDAV PART 2 : रूढ़िवादी परंपराओं पर प्रहार करती मूवी के पहले पार्ट को मिला था अच्छा रिस्पांस