रायन का धांसू ट्रेलर आउट, धनुष अनसीन लुक में आए नजर
धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म रायन का ट्रेलर (raayan trailer) आ गया है। शाम 6 बजे मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज किया। मूवी में धनुष (dhanush) एक दम अनसीन लुक में नजर आ रहे हैं। बिल्कुल छोटे बाल सिर पर और बड़ी-बड़ी मूंछों में खतरनाक नजर आ रहे हैं। उनके इस लुक ने एक्शन सीन्स में जान डाल दी है। पहला ही सीन खतरनाक है, जिसमें धनुष को उनकी पत्नी नहला रही है और खून से नाली भर जाती है।
मूवी में धनुष लीड रोल में हैं। उनके साथ एसजे सूर्या, प्रकाश राज, सेल्वाराघवन, सुदीप किशन, कालिदास जयराम, दुशारा विजयन, अपर्णा बालमुरली, वरलक्ष्मी सरथकुमार, सरवनन सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे।
BO पर लड़खड़ाई अक्षय की SARFIRA
'किंग' में अभेषेक बच्चन बनेंगे विलन (Abhishek Bachchan will play the villain in 'King')
अभिषेक बच्चन की सुपरहिट फ्रेंचाइजी धूम के अगले पार्ट में शाहरुख खान के विलन बनने की खबरे खूब चलीं जो अफवाहें निकलीं, लेकिन सच इसका उलटा हो गया। अब खबर है कि अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान की मूवी में विलन बनने जा रहे हैं। मूवी है सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित ‘किंग’।
इस मूवी में शहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ नजर आएंगे। संभवत: यह पहला मौका है जब अभिषेक बच्चन किसी मूवी में प्योर नेगेटिव किरदार निभाने जा रहे हैं। उनके किरदार को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।