रायन का धांसू ट्रेलर आउट, धनुष अनसीन लुक में आए नजर

shivraj gurjar
By -शिवराज गुर्जर
0

रायन का धांसू ट्रेलर आउट, धनुष अनसीन लुक में आए नजर

रायन का धांसू ट्रेलर आउट, धनुष अनसीन लुक में आए नजर


धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म रायन का ट्रेलर (raayan trailer) आ गया है। शाम 6 बजे मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज किया। मूवी में धनुष (dhanush) एक दम अनसीन लुक में नजर आ रहे हैं। बिल्कुल छोटे बाल सिर पर और बड़ी-बड़ी मूंछों में खतरनाक नजर आ रहे हैं। उनके इस लुक ने एक्शन सीन्स में जान डाल दी है। पहला ही सीन खतरनाक है, जिसमें धनुष को उनकी पत्नी नहला रही है और खून से नाली भर जाती है। 

मूवी में धनुष लीड रोल में हैं। उनके साथ एसजे सूर्या, प्रकाश राज, सेल्वाराघवन, सुदीप किशन, कालिदास जयराम, दुशारा विजयन, अपर्णा बालमुरली, वरलक्ष्मी सरथकुमार, सरवनन सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे।  


BO पर लड़खड़ाई अक्षय की SARFIRA

BO पर लड़खड़ाई अक्षय की सरफिरा

अक्षय कुमार की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी हालत में है। बीते शुक्रवार रिलीज हुई उनकी मूवी सरफिरा पहले वीकएंड में मात्र 12 करोड़ 50 लाख रुपए का ही कलेक्शन कर पाई है। ऐसे में यह मूवी उनकी टॉप टेन फर्स्ट वीकएंड कलेक्शन मूवीज में जगह नहीं बना पाई। उनकी पिछली फिल्मों की बात करें तो उनकी मूवी ‘मिशन मंगल’ ओपनिंग वीकेंड पर 97.56 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पहले नंबर पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 97 करोड़ 25 लाख रुपए के साथ ‘2.0’ दूसरे नंबर पर, 78 करोड़ 07 लाख रुपए के साथ केसरी तीसरे नंबर पर, 77 करोड़ 8 लाख रुपए के साथ ‘सूर्यवंशी’ चौथे नंबर पर, 70 करोड़ 5 लाख रुपए के साथ गोल्ड पांचवें नबर पर रही थी। 
इसी तरह ‘गुड न्यूज’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड पर 65 करोड़ 99 लाख रुपए के कलेक्शन के साथ छठे नंबर पर,  राम सेतु’ 55.48 करोड़ रुपए के साथ सातवें नंबर पर,  ‘सिंह इज ब्लिंग’ 54.44 करोड़ रुपए के साथ आठवें नंबर पर, ‘हाउसफुल 3’ 53.31 करोड़ रुपए के साथ नौवें नंबर पर और ‘ब्रदर्स’ 52 करोड़ 8 लाख रुपए के साथ दसवें नंबर पर रही।

'किंग' में अभेषेक बच्चन बनेंगे विलन  (Abhishek Bachchan will play the villain in 'King')

'किंग' में अभेषेक बच्चन बनेंगे विलन  (Abhishek Bachchan will play the villain in 'King')


अभिषेक बच्चन की सुपरहिट फ्रेंचाइजी धूम के अगले पार्ट में शाहरुख खान के विलन बनने की खबरे खूब चलीं जो अफवाहें निकलीं, लेकिन सच इसका उलटा हो गया। अब खबर है कि अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान की मूवी में विलन बनने जा रहे हैं। मूवी है सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित ‘किंग’। 

इस मूवी में शहरुख खान अपनी बेटी सुहाना के साथ नजर आएंगे। संभवत: यह पहला मौका है जब अभिषेक बच्चन किसी मूवी में प्योर नेगेटिव किरदार निभाने जा रहे हैं। उनके किरदार को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)