Boyfriend For Hire Trailer रिलीज, ब्रह्मास्त्र की 400 करोड़ के क्लब में एंट्री

shivraj gurjar
By -शिवराज गुर्जर
0

Boyfriend For Hire Trailer रिलीज, ब्रह्मास्त्र की 400 करोड़ के क्लब में एंट्री

Boyfriend For Hire Trailer : तेलुगु फिल्म बॉयफ्रेंड फोर हायर का ट्रेलर का रिलीज कब होगा? क्या मलयालम स्टार मोहन लाल की अपकमिंग मूवी मोनस्टर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है? या फिर ब्रह्मास्त्र ने अब तक कितनी कमाई की है? जैसे सवाल आपके मन में उठ रहे हैं तो उन सबका जवाब यहां है। इस खबर में है। न्यूजीलाल लेकर आया है बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की खबरों का गुलदस्ता। 

तेलुगु फिल्म बॉयफ्रेंड फोर हायर का ट्रेलर रिलीज

Boyfriend For Hire Trailer


तेलुगु फिल्म बॉयफ्रेंड फोर हायर का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। विश्वंत, मालविका साथीसन कंभापति स्टारर इस मूवी को डायरेक्ट किया है संतोष कंभापति ने। इस मूवी के प्रोड्यूसर हैं के निरंजन रेड्डी और वेणु माधव पेडी। प्राइम शो एंटरटेनमेंट और स्वास्तिका सिनेमा के बैनर तले बनी इस मूवी को संगीत दिया है गोपी सुंदर ने। फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।



मॉन्स्टर की रिलीज डेट अनाउंस

Boyfriend For Hire Trailer रिलीज, ब्रह्मास्त्र की 400 करोड़ के क्लब में एंट्री


अपकमिंग मलयालम थ्रिलर मॉन्स्टर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। सुपस्टार मोहन लाल स्टारर यह मूवी इसी महीने  21 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म का डारेक्शन वैसाख ने किया। फिल्म के प्रोड्यूसर एंटनी पेरुंबवूर हैं। फिल्म में मोहनलाल ने एक सिख का किरदार निभाया है, जिसका नाम लकी सिंह है। मूवी में  मोहन लाल के साथ लक्ष्मी मांचू, हनी रोज, सुदेव नैयर और जेस स्वीजन सहयोगी भूमिकाओं में नजर आएंगे। 

ब्रह्मास्त्र ने 25 दिन में कमाए 425 सौ करोड़ 

Boyfriend For Hire Trailer रिलीज, ब्रह्मास्त्र की 400 करोड़ के क्लब में एंट्री


रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टार फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 25 दिन में 425 सौ करोड रुपए का बिजनेस कर लिया है । यह आंकड़े वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन के हैं युवा अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म शुरू से ही अच्छा बिजनेस कर रही है अपने बीएफ एक और स्टार कास्ट के कारण चर्चित यह फिल्म अभी सिनेमाघरों में डटी हुई है हालांकि जिस तरह से फिल्म का बजट है उस हिसाब से यह कोई बड़ी कमाई नहीं कही जा सकती लेकिन फिर भी एक संतोषजनक कलेक्शन इसे कहा जा सकता है। इस फिल्म को 410 करोड में बनाया गया है। कमाई का यह आंकड़ा ब्रह्मास्त्र मूवी के ब्रह्मास्त्र फिल्म के नाम से जो है ट्विटर पर बनाए गए अकाउंट से शेयर किया गया है।


यह भी पढ़ें...

 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)