SINGHAM AGAIN BB3 COLLECTION : बॉक्स ऑफिस पर क्लेश घाटे का नहीं, साबित हुआ फायदे का सौदा
शनिवार तक भूल भुलैया 3 ने 75 करोड़ और सिंघम अगेन 88 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई कर ली है। सेकनिल्क के अनुसार संडे को सिंघम अगेन ने 35 से 36 करोड़ (अर्ली एस्टीमेट) का कलेक्शन किया, वहीं भूल भुलैया 3 ने 32 से 33 करोड़ (अर्ली एस्टीमेट) की कमाई की। इस तरह दोनों मूवीज फर्स्ट वीकएंड में क्रमश: 120 और 103 करोड़ का बिजनेस कर लेंगी। ओपनिंग डे की बात करें तो सिंघम अगेन ने पहले दिन 43 करोड़ 70 लाख रुपए और भूल भुलैया 3 ने 36 करोड़ 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन दाेनों ने क्रमश: 44 करोड़ 50 लाख और 38 करोड़ 60 लाख रुपए की कमाई की थी।
दूसरे दिन BB3 ने कमाए एक करोड़ ज्यादा
दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सिंघम अगेन टोटल कमाई में भले ही भूल भुलैया थ्री से आगे रही हो, लेकिन इंडिजुअल कमाई में BB3 ने सिंघम अगेन से 1 करोड़ रुपए का ज्यादा कलेक्शन किया है। दूसरे दिन सिंघम ने पहले दिन से मात्र 80 लाख रुपए ज्यादा कमाए, जबकि भूल भुलैया 3 ने 1 करोड़ 80 लाख रुपए की ज्यादा कमाई की।
एक तरफ ‘पूरी फौज’, दूसरी तरफ अकेले कार्तिक
दोनों मूवीज की स्टारकास्ट की बात करें तो एक तरफ सिंघम अगेन में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर जैसे सुपर स्टार्स की पूरी फौज है तो दूसरी तरफ भूल भुलैया में एक अकेला स्टार कार्तिक आर्यन। थोड़ा सहारा विद्या बालन का मान सकते हैं। इस सबके बावजूद वह कहीं कमजोर नहीं पड़े हैं। सिनेमाघरों में वो बराबर की टक्कर दे रहे हैं।