SINGHAM AGAIN BB3 COLLECTION : तीन दिन में सौ करोड़ी क्लब में शामिल हुई भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन

shivraj gurjar
By -शिवराज गुर्जर
0

SINGHAM AGAIN BB3 COLLECTION : बॉक्स ऑफिस पर क्लेश घाटे का नहीं, साबित हुआ फायदे का सौदा

SINGHAM AGAIN BB3 COLLECTION : बॉक्स ऑफिस पर क्लेश घाटे का नहीं, साबित हुआ फायदे का सौदा

दो बड़ी मूवीज का क्लेश ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर किसी एक के लिए घाटे का सौदा साबित होता है, लेकिन इस दिवाली सिनेमाघरों में उतरी सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों के लिए यह फायदेमंद साबित हुआ है। दोनों ही मूवीज ने अच्छी ओपनिंग ली और वीक एंड तक तीन दिन में ही दोनों सौ करोड़ी क्लब में शामिल हो गईं!       

शनिवार तक भूल भुलैया 3 ने 75 करोड़ और सिंघम अगेन 88 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई कर ली है। सेकनिल्क के अनुसार संडे को सिंघम अगेन ने 35 से 36 करोड़ (अर्ली एस्टीमेट) का कलेक्शन किया, वहीं भूल भुलैया 3 ने 32 से 33 करोड़ (अर्ली एस्टीमेट) की कमाई की। इस तरह दोनों मूवीज फर्स्ट वीकएंड में क्रमश: 120 और 103 करोड़ का बिजनेस कर लेंगी। ओपनिंग डे की बात करें तो सिंघम अगेन ने पहले दिन 43 करोड़ 70 लाख रुपए और भूल भुलैया 3 ने 36 करोड़ 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन दाेनों ने क्रमश: 44 करोड़ 50 लाख और 38 करोड़ 60 लाख रुपए की कमाई की थी। 

दूसरे दिन BB3 ने कमाए एक करोड़ ज्यादा

दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सिंघम अगेन टोटल कमाई में भले ही भूल भुलैया थ्री से आगे रही हो, लेकिन इंडिजुअल कमाई में BB3 ने सिंघम अगेन से 1 करोड़ रुपए का ज्यादा कलेक्शन किया है। दूसरे दिन सिंघम ने पहले दिन से मात्र 80 लाख रुपए ज्यादा कमाए, जबकि भूल भुलैया 3 ने 1 करोड़ 80 लाख रुपए की ज्यादा कमाई की।

एक तरफ ‘पूरी फौज’, दूसरी तरफ अकेले कार्तिक

दोनों मूवीज की स्टारकास्ट की बात करें तो एक तरफ सिंघम अगेन में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर जैसे सुपर स्टार्स की पूरी फौज है तो दूसरी तरफ भूल भुलैया में एक अकेला स्टार कार्तिक आर्यन। थोड़ा सहारा विद्या बालन का मान सकते हैं। इस सबके बावजूद वह कहीं कमजोर नहीं पड़े हैं। सिनेमाघरों में वो बराबर की टक्कर दे रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)