Vishwambhara Firstlook : मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म विश्वंभरा का फर्स्टलुक रिवील

shivraj gurjar
By -शिवराज गुर्जर
0

 Vishwambhara Firstlook : अगले साल संक्रांति पर सिनेमाघरों में पहुंचेगी फिल्म


vishwambhara firstlook: मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म विश्वंभरा का फर्स्टलुक रिवील

मेगास्टार चिंरजीवी को बर्थ डे पर अपने फैंस से देशभर से बधाइयां और प्यार तो मिल ही रहा है, वहीं उनके मकर्स की ओर से भी जोरदार तोहफा मिला है।  यह गिफ्ट दिया है उनकी अपकमिंग फिल्म विश्वंभरा (vishwambhara) के मेकर्स ने। उनके जन्मदिन पर यूवी क्रिएशंस (UV Creations) डायरेक्टर वशिष्ठ (#Vassishta) ने विश्वंभरा का फर्स्टलुक (Vishwambhara Firstlook) रिवील किया है।  

पोस्टर में मेगास्टार का एंग्री यंग मैन वाला रूप दिखाई दे रहा है। चारोें तरफ बजलियां कड़क रही हैं। पहाड़ियों के बीच एक शिला पर चिरंजीवी इस तरह से बैठे हैं कि उनका एक घुटना जमीन पर टिका है। एक हाथ की मुट्‌ठी बंद है और दूसरे हाथ में एक त्रशुल पकड़ा हुआ है, जिसे उन्होंने शिला पर टिका रखा है। उनकी आंखों में गुस्सा है और वो आकाश की तरफ देख रहे हैं। त्रिशूल में से भी आकाशीय बिजली जैसी ही चमक निकल कर आसमान में जा रही है। चिरंजीवी के पीछे वाली पहाड़ी पर डॉक्टर स्ट्रेंज जैसा हॉल बनाते हैं वैसा ही आग का एक हॉल दिखाई दे रहा है। कुल मिलाकर मेगास्टार पोस्टर में कमाल लग रहे हैं। ऐसे जैसे किसी दुश्मन की अब खैर नहीं। पोस्टर पर अंग्रेजी में लिखा हुआ है when myths collide lezends rise. Happy Birth Day Megastar.

vishwambhara firstlook: मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म विश्वंभरा का फर्स्टलुक रिवील

अगले साल संक्रांति पर आएगी फिल्म (Vishwambhara Release Date)

मेगा स्टार चिरंजीवी की मोस्ट अवैटेड मूवी विश्वंभरा (Vishwambhara) अगले साल संक्रांति रिलीज रहेगी। यह मूवी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। फिल्म में संगीत एकेडमी अवॉर्ड विनर एम एम किरवानी ने (#MMKeeravani) कंपोज किया है।

ये स्टार आएंगे नजर (Vishwambhara Cast)

फिल्म में मेगा स्टार चिरंजीवी लीड रोल में हैं। उनके साथ त्रिशा (#TrishaKrishnan),  अाशिका रंगनाथ (#AshikaRanganath) और कुनाल कपूर (#KunalKapoor) सहयोगी भूमिकाओं में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें

Rajasthani Film Bharkhama Trailer : ‘सितारे जमीं पर’…ताकि लोग सिनेमाघरों में देखने आएं ‘आपणी फिल्में’

Nirhua Hindustani 4 First Look रिवील, निरहुआ-आम्रपाली की कैमिस्ट्री इंप्रेसिव

ALPHA SHOOTING START: ‘अल्फा’ होगा आलिया भट्‌ट की स्पाई यूनिवर्स का टाइटल

KANGUVA RELEASE DATE : दशहरे पर आएगा कंगुवा, सूर्या डबल रोल में ढहाएंगे कहर

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)