मेकर्स ने शेयर किया मूवी का फर्स्ट शॉट, डेसिंग लग रहे हैं सूर्या शिवकुमार
पूजा हेगड़े होंगी मूवी में हीरोइन
सूर्या की इस 44वीं फिल्म में उनकी हीरोइन पूजा हेगड़े होंगी। मेकर्स ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए उनके लुक पोस्टर के साथ लिखा है-welcome on board #poojahegde.। इसके साथ ही मूवी में तीन और एक्टर्स की एंट्री हुई है। ये तीनों हैं जयराम, जॉजू जियोर्ज और करुणाकरन। इनका भी मेकर्स ने ऑनबोर्ड वेलकम करते हुए लुक पोस्टर शेयर किया है।
टेक्नीकल क्रू का भी किया था अनाउंस
सूर्या 44 लव, लाफ्टर, वॉर के क्रू का भी अनाउंस पिछले दिनों मेकर्स ने इसी तरह से ऑनबोर्ड वेलकम करते हुए अनाउंस किया था। मूवी में डीओपी श्रेयस कृष्णा होंगे। शफीक मोहम्मद अली एडिटिंग करेंगे। जैकी आर्ट डायरेक्टर तथा केचा एक्शन डायरेक्टर होंगे।
फैंस को भाया सूर्या का लंबे बालों वाला लुक
मूवी का जो फर्स्ट शॉट मेकर्स ने शेयर किया है, उसमें सूर्या का लुक एकदम डिफरेंट है। उसमें उनके बाल पीछे से लंबे हैं। उनके फैंस को सूर्या का यह लुक बहुत पसंद आ रहा है। उनके इस लुक ने फैंस में मूवी के प्रति क्रज को और बढ़ा दिया है। बता दें कि इन दिनों सूर्या अपनी अपकमिंग फिल्म कंगुआ को लेकर जबरदस्त चर्चा में है। इसमें उनका लुक जबरदस्त है।