थाला अजीत कुमार की गुड बेड अग्ली का फर्स्टलुक रिलीज

shivraj gurjar
By -शिवराज गुर्जर
0
GOOD BAD UGLY FIRSTLOOK : गुड बेड अग्ली का फर्स्टलुक रिलीज

तमिल सुपर स्टार थाला अजीत कुमार की अपकमिंग फिल्म गुड बेड अग्ली का फर्स्टलुक रिलीज कर दिया गया है। अधिक रविचंद्रन के डाइरेक्शन में बनी यह मूवी अगले साल पोंगल पर रिलीज होगी। 

खास बात यह है कि इस मूवी में थाला अजीत कुमार तीन भूमिकाओं (ट्रिपल रोल) में नजर आएंगे। ऐसा दूसरी बार होगा जब थाला किसी मूवी में ट्रिपल रोल प्ले करेंगे। इससे पहले अजीज कुमार 2006 में आई उनकी ब्लॉक बस्टर मूवी वारा लारू में तीन रोल किए थे। 

फर्स्टलुक पोस्टर में थाला पूरी बॉडी और उंगलियों में गोल्ड ज्वेलरी पहने हुए हैं। वे एक टेबल पर हाथ रखकर मुस्करा रहे हैं, जिस पर हथियार रखे हुए हैं। पोस्टर को देखकर लग रहा है कि यह मूवी क्राइम कॉमेडी थ्रिलर है। माइथ्री मूवी मेकर्स ने मूवी का यह पोस्टर शेयर किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)