अजय ने मार लिया ‘मैदान’, मूवी का फाइनल ट्रेलर रिलीज
अपनों-दूसरों के तानों और आत्म विश्वास और जोश-जज्बे से भरे ऐसे कई डायलॉग्स से भरा है मैदान का फाइनल ट्रेलर, जो मेकर्स ने आज रिलीज किया है। दो मिनट छह सैकंड के इस ट्रेलर की ओपनिंग ही ताने के साथ होती है जो टीम इंडिया के कोच रहीम (अजय देवगन) को उसकी पत्नी (प्रियामणि) मारती है- ‘वैसे पूरे इंडिया में किसी को नहीं लगता कि हम कभी जीतेंगे पर आपको लगता है।’ रहीम हां में सिर हिलाता है तो वो फिर सवाल पूछती है कि कब? इसके साथ ही मैदान में पड़ी बॉल पर एक किक पड़ती है और हम पहुंच जाते हैं फुटबॉल मैच में। फिर हम देखते हैं कि रहीम (अजय देवगन) ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं और बैकगाउंड में वॉइस ओवर चलती है- ‘ये हैं इंडियन फुटबॉल टीम के कोच मिस्टर रहीम।’
इसके बाद वो बीच से गुजरते हुए दिखाए गए हैं, जहां कुछ बच्चे रेत में खेल रहे हैं। वो पूछते हैं- ‘इंडिया के लिए खेलना चाहते हो? तो अपने गेम का लेवल ऊंचा करना होगा।’ इसके बाद वो बच्चों को खेलते हुए देख रहे होते हैं, जहां उनका साथी पूछता है- ‘ओए रहीम! क्या ढूंढ रहा है यार?’
- ‘मैं ऐसे प्लेयर्स ढूंढ रहा हूं, जिन्हें में हर पोजीशन पर खिला सकूं।’
फिर दिखाते हैं कि टीम इंडिया हार जाती है और पूरे देशभर में टीम का विरोध शुरू हो जाता है। लोग टीम की बस पर पथराव कर देते हैं। कोच को हर तरफ से सुनना पड़ता है। हम देखते हैं कि वो फिर मैच खेलने उतरते हैं और इस बार टीम को मूलमंत्र देते हैं- ‘इस भीड़ से साथ की उम्मीद मत रखना। आज कान बंद करके खेलना।’
कैसी रही कलाकारों की एक्टिंग
देशभक्ति और खिलाड़ियों के जोश और जुनून से भरे इस ट्रेलर में एक कोच के रूप में अजय देवगन जबरदस्त छाप छोड़ते हैं। गजराज सिंह जहां भी आते हैं असर छोड़ते हैं। अजय की पत्नी के रूप में दो सीन में ही दिखी प्रियमणीं जबरदस्त लगी हैं।
अक्षय-टागर की मूवी से होगा क्लैश
अजय देवगन की मैदान में मूवी मे ही मैच नहीं है, बॉक्स ऑफिस पर भी उसे मुकाबला झेलना पड़ेगा। यह मूवी ईद पर (10 अप्रैल) रिलीज होगी। इस दिन मैदान के सामने उतर रही है -बड़े मिया-छोटे मियां। यह एक एक्शन थ्रिलर है और अक्षय और टाइगर जैसे स्टार्स हैं। एक खास बात यह है कि ये दोनों ही मूवी देशभक्ति से ओतप्रोत हैं। ऐसे में कुछ भी हो सकता है। कोई भी मूवी किसी को भी पछाड़ सकती है या फिर हो सकता है कि दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर बनकर उभरें।