Hanuman 2 Announce : Jai Hanuman होगा हनुमान का सीक्वल, फर्स्टलुक पोस्टर जारी
फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है। मुकाबले में भी महेशबाबू जैसे सुपरस्टार की फिल्म गुंटूरकारम है। इसके बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है और वह भी विनर बनकर। बात हो रही है तेजा साजा स्टारर फिल्म हनुमान की। मेकर्स इससे बहुत खुश हैं। यही कारण है कि फिल्म इधर अभी सिनेमाघरों में दर्शक खींच रही है और उधर इसके सीक्वल का अनाउंस कर दिया गया है।
200 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने वाली 2024 की पहली मूवी
डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने स्क्रिप्ट हाथ में लिए अपने फोटो के साथ ही मूवी का फर्स्टलुक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। गौरतलब है कि हनुमान ने रिलीज के दसवें दिन 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली 2024 की यह पहली मूवी है। इसके साथ ही डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की भी 100 करोड़ और 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली मूवी है।
दसवें दिन की 21 करोड़ 23 लाख रुपए की कमाई
फिल्म बॉक्स आफिस पर अभी गदर काट रही है। दसवें दिन भी मूवी ने 23 करोड़ 91 लाख रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। इसके साथ ही मूवी ने 10 दिन में 209 करोड 6 लाख रुपए की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है। फिल्म ने 21 करोड़ 23 लाख रुपए के कलेक्शन के साथ ओपनिंग ली थी और रिलीज के दसवें दिन भी कमाई पहले दिन से ज्यादा है।