क्या रॉकी के स्वैग पर लगाम लगा पाएंगे कंगना और कार्तिक?

shivraj gurjar
By -शिवराज गुर्जर
0

कल रिलीज हो रही धाकड़ और भूल भुलैया बड़ा सकती हैं बॉक्स ऑफिस पर भीड़

साउथ की फिल्मों के आगे घुटने टेक चुके बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार कुछ उम्मीद बंधी है। इस शुक्रवार दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जो हिंदी फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर छाए सन्नाटे को दूर कर सकती हैं। 

Will Kangana and Kartik be able to rein in Rocky's swag?

इनमें एक है कंगना रनौत (kangna ranaut) फिल्म धाकड़ (dhaakad) और दूसरी है कार्तिक आर्यन (kartik aryan) स्टारर मूवी भूल भुलैया 2 (bhool bhullaiya)। दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर काफी उम्मीद जगाने वाले हैं। एक मूवी में जहां कंगना (kangana) का हॉलीवुड स्टाइल वाला जबरदस्त एक्शन रूप लोगों को खासा पसंद आ रहा है तो दूसरी मूवी सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल होने के साथ ही कार्तिक आर्यन की उपस्थिति से अच्छा बज बनाए हुए है। 

इस सबके साथ देखने वाली बात यह है कि कन्नड़ स्टार यश (kgf 2 star yash) की पैन इंडिया फिल्म केजीएफ 2 अभी भी बाॅक्स ऑफिस पर लगातार कमाई के रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रही है, ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या कंगना रनौत और कार्तिक आर्यन रॉकी भाई (rockey)  स्वैग को मात दे पाएंगे।

ओपनिंग डे पर कमा सकती हैं 15 करोड़

‘धाकड़’ और ‘भूल भुलैया 2’  मूवीज से उम्मीद की जा रही है कि ओपनिंग डे पर करीब 15 करोड़ रुपए की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर सकती हैं। ऐसा संभव हो पाया तो बॉलीवुड के लिए सबसे अच्छा शुक्रवार होगा यह। 

अभी तो चल रहा है साउथ का सिक्का

गौरतलब है कि इन दिनों तो बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों ने सिक्का जमा रखा है। पहले एसएस राजामौली (ss rajamauli) की जूनियर एनटीआर (jr ntr) और रामचरण तेजा (ramcharan teja) स्टारर आरआरआर (RRR) छाई रही। वह कुछ कम हुई तो यश की मुख्य भूमिका वाली फिल्म यश आ गई। इसने तो बॉक्स ऑफिस पर गर्दा ही मचा दिया। कमाई में यह भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)