ढाई मिनट की फिल्म बनाएं और जीतें 50000 रुपए

shivraj gurjar
By -शिवराज गुर्जर
0

ढाई मिनट की फिल्म बनाएं और जीतें 50000 रुपए

ढाई मिनट की फिल्म बनाएं और जीतें 50000 रुपए



अगर आप फिल्म में कर हैं और शार्ट फिल्म भी बनाते हैं तो यह खबर आपके लिए है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा को लेकर एक मूवी मेकिंग कंपीटिशन का आयोजन किया जा रहा है। आप इस मूवी कॉन्टेस्ट में 150 सैकंड यानी कि 2:30 मिनट तक की फिल्म बनाकर ₹50000 रुपए कमा सकते हैं।

फिल्म का सब्जेक्ट क्या हो

शॉर्ट फिल्म कंपीटिशन में सबमिट करने के लिए बनाई जाने वाली फिल्म का सब्जेक्ट क्या हो? मेकर्स के इस सवाल को भी आयोजकों ने सॉल्व कर दिया है। इस कंपीटिशन के लिए मेकर ओवर स्पीड ड्राइविंग और ड्रिंकिंग ड्राइविंग से होने वाले नुकसान पर फिल्म बना सकते हैं। इसके अलावा कमजोर सड़क का इस्तेमाल करने से होने वाली समस्याओं पर मूवी बनाई जा सकती है। सड़क दुर्घटना के बाद सही समय पर मेडिकल सुविधा मिलने और सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल कैसे करें भी फिल्म का सब्जेक्ट हो सकता है। 

ढाई मिनट की फिल्म की लंबाई  का गणित

मूवी कंपीटिशन में सबिमट की जाने वाली फिल्म की लंबाई 150 सेकंड यानी कि 2:30 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए। फिल्म की लंबाई में शुरुआत और अंत के क्रेडिट्स भी शामिल रहेंगे, यानी कि फिल्म के क्रेडिट्स और फिल्म दोनों की मिलाकर कुल लंबाई 2:30 मिनट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कौन शामिल हो सकता है

इस प्रतियोगिता में स्टूडेंट या प्रोफेशनल दोनों ही तरह के मेकर्स भाग ले सकते हैं। इसमें आप व्यक्तिगत रूप से भी फिल्म सबमिट कर सकते हैं और टीम के रूप में भी, लेकिन टीम में अधिकतम 5 सदस्य ही होने चाहिए।

कितने विजेताओं को मिलेगा इनाम

इस कंपीिटशन में 25 विजेता चुने जाएंगे। इन सब को यानी कि प्रत्येक को 50-50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। 

कब तक सबमिट कर सकते हैं फिल्म

एक सबसे बड़ा सवाल है कि इस कंपीटिशन में फिल्म कब तक सबमिट कर सकते हैं तो इसका जवाब है कि इसमें फिल्म जमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 तक है। यानी कि इस साल के अंतिम दिन तक आप अपनी फिल्म इस कंपीिटशन के लिए सबमिट कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता के बारे में और अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

https://www.mygov.in/task/national-road-safety-movie-making-competition/

यह भी पढ़ें

RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)