HAR HAR GANGE TEASER : हर हर गंगे में दिखा पवनसिंह का बाहुबली अवतार
स्वर्ग से धरा पर जिसने था उतारा
गंगा ने उस भगीरथ को फिर से पुकारा
...अपनी मां की सुरक्षा करने।
इसके साथ ही एंट्री होती है पवन सिंह की। हवा में उड़ते गुंडों के बीच से हाथ में लाठी लिए सॉलिड एक्शन के साथ। इस बीच एक झलक हीरोइन की भी दिखाई देती है, दीपक जलाते हुए।
इसके साथ ही डायलॉग आता है...
हम गंगा के अपन माई माननी
माई के आंचल में कोन्हू तरह के दाग न बर्दाश्त कर सकीला।
और फिर नजर आता है पवन सिंह का बाहुबली अवतार। गंगा में से मगरमच्छ को कंधे पर उठाकर लाते हुए पवन सिंह जबरदस्त लगे हैं।
फिल्म में पवन सिंह के साथ स्मृति सिन्हा, अरविंद अकेला कल्लू, अमित तिवारी और अनुराधा सिंह महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
पवन सिंह स्टारर हर हर गंगे फिल्म का डायरेक्शन चंदन उपाध्याय ने किया है। फिल्म को प्रोड्यूस किया है अभय सिंह, एके पांडे और वाई आर वर्मा ने।