Laal Singh Chaddha और Raksha Bandhan की यह रही पहले दिन की कमाई
Laal Singh Chaddha और Raksha Bandhan दोनों बहुप्रतिक्षित फिल्में गुरुवार को राखी पर रिलीज हो गई। आमिर खान और अक्षयकुमार की इन दोनों ही फिल्मों की कमाई को लेकर लोगों में बज था। कारण यह कि आमिर चार साल बाद मूवी लेकर आए हैं तो बच्चन पांडे और पृथ्वीराज के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार की यह मवी आई है। पहले दिन की कमाई के मामले में दोनों ही फिल्में मात खा गईं।
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की कमाई गुरुवार को (laal singh chaddha first day collection) 11 करोड़ रही, वहीं अक्षय कुमार की रक्षा बंधन (raksha bandhan first day collection) बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रही।
aamir khan पड़े akshay kumar पर भारी
अक्षय कुमार की रक्षा बंधन (raksha bandhan) और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा (laal singh chaddha) की बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई की बात करें ताे इस मामले में तो आमिर खान अक्षय कुमार पर भारी पड़े हैं। भारी भी ठीक ठाक पड़े हैं। दोनों की कमाई में करीब साढ़े तीन करोड़ का फर्क है।