बॉलीवुड LIVE अपडेट्स: सलमान ने रिलीज किया विक्रांत रोना का टीजर, एनिमल में रणबीर की हीरोइन होंगी रश्मिका मंदाना

shivraj gurjar
By -शिवराज गुर्जर
0

सलमान ने रिलीज किया विक्रांत रोना का टीजर

कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप (kichha sudeep) की मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रांत रोना का टीजर (#VikrantRonaReleaseTeaser) शनिवार को रिलीज किया गया। इस पेन इंडिया फिल्म का हिंदी टीजर दबंग स्टार सलमान खान (salman khan) ने लॉन्च किया। 

सलमान ने रिलीज किया विक्रांत रोना का टीजर

सलमान ने विकांत रोना का टीजर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया- 28 जुलाई 2022 को पूरी दुनिया 3 डी में विक्रांत रोना की ग्लौरी की गवाह बनेगी। लुक्स आउट ऑफ द वल्र्ड एट द रेट ऑफ किच्चा सुदीप। टीम को शुभकामनाएं। अनूप भंडारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में किच्चा सुदीप के साथ नीथा अशोक, जेक्लीन फर्नांडीज और निरूप भंडारी को स्टार के रूप में नजर आएंगे। 

एनिमल में रणबीर की हीरोइन होंगी रश्मिका मंदाना

एनिमल में रणबीर की हीरोइन होंगी रश्मिका मंदाना

पुष्पा मूवी (pushpa) से नेशनल क्रस के रूप में फेमस हुई साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (rashmika mandana) अब बॉलीवुड मूवी में नजर आएंंगी। इस हिंदी फिल्म का नाम है एनिमल और इसमें उनके हीरो होंगे रणबीर कपूर (ranbeer kapoor)। इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे संदीप रेड्डी वेंगा। संदीप इससे पहले अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। संदीप और रणबीर कपूर पहली बार किसी मूवी में साथ में काम करेंगे। मूवी में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी महत्वपूण भूमिकाओं में नजर आएगे। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि एनिमल अगले साल 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी। 

कल आएगा जर्सी का ट्रेलर

कल आएगा जर्सी का ट्रेलर

शाहिद कपूर (shahid kapoor ) स्टारर फिल्म जर्सी का ट्रेलर (jersy trailer) सोमवार दोपहर एक बजे रिलीज किया जाएगा। यह मूवी 14 अप्रैल को रिलीज होगी। जर्सी एक sports drama फिल्म है, जिसका निर्देशन किया है गौतम तिन्नुरी ने। गौतम साउथ के फेमस डायरेक्टर हैं जो जर्सी से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म उनकी की सेम टाइटल वाली 2019 में आई तेलुगु फिल्म की रीमेक है। इसमें शाहिद कपूर एक पूर्व क्रिकेटर का रोल कर रहे हैं,  अपने बेटे की जर्सी की इच्छा के लिए वापस क्रिकेट की दुनिया में लौटता है। मूवी में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी इंपोर्टेंट रोल में हैं। फिल्म का निर्माण गीता आट्र्स, दिल राजू प्रोडक्शन, सीथारा एंटरटेनमेंट्स और ब्रैट फिल्म्स द्वारा किया गया है।

29 अप्रैल को रिलीज होगी पंजाबी फिल्म साडे आले

29 अप्रैल को रिलीज होगी पंजाबी फिल्म साडे आले

दीप सिद्धू की पंजाबी फिल्म साडे आले (प्यार और प्रतिशोध की गाथा) की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट में जानकारी दी है कि यह मूवी 29 अप्रैल 2022 को सनिेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का डायरेक्शन जतिंदर मौहर ने किया है और इसके निर्माता सुमीत सिंह और मनदीप सिद्धू हैं।

पंजाबी फिल्म मां का टीजर लॉन्च

पंजाबी फिल्म माँ का टीजर लांच

गिप्पी ग्रेवाल और दिव्या दत्ता स्टारर पंजाबी फिल्म मां का टीजर (panjabi movie teaser) शनिवार को लॉन्च किया गया। गिप्पी ग्रेवाल, दिव्या दत्ता और गुरप्रीत घुग्गी इस मूवी में लीड रोल में नजर आएंगे। बलजीत सिंह देव द्वारा निर्देशित इस मूवी को प्रोड्यूस किया है रावनीत कौर और गिप्पी ग्रेवाल ने। यह फिल्म अगले महीने पहले सप्ताह में 6 मई को रिलीज होगी।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)