सुपरस्टार सूर्या बना रहे हैं अपनी तमिल फिल्म का रीमेक, अक्षय कुमार होंगे हीरो

shivraj gurjar
By -शिवराज गुर्जर
0

सुपरस्टार सूर्या बना रहे हैं अपनी तमिल फिल्म का रीमेक, अक्षय कुमार होंगे हीरो

शिवराज गुर्जर

सुपरस्टार सूर्या (actor suriya) अपनी सुपरहिट तमिल फिल्म सूरारई पोत्रु ( tamil movie SooraraiPottru) को अब हिंदी में बनाने जा रहे हैं। हिंदी में अभी इसका टाइटल तय नहीं किया गया है। इस फिल्म में हीरो अक्षय कुमार (akshay kumar) होंगे और उनके ऑपोजिट होंगी राधिका मदान ( actress radhika madan) । फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है । इसके कोकोनट ब्रेकिंग का वीडियो अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।


इस मूवी के लिए सूर्या के प्रोडक्शन हाउस 2D एंटरटेनमेंट ने  अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स और अबुन्डेंशिया एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है। सूर्या ने इस अनटाइटल्ड फिल्म का अनाउंस करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है- एक नई शुरुआत। आपकी दुआएं और प्यार चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने इस मौके की फोटोज भी शेयर की है।

सुधा कोंगरा करेंगी डायरेक्शन

फिल्म का डायरेक्शन सुधा कोंगरा (sudha kongra) करेंगी । सुधा कोंगरा ने ही मूल तमिल फिल्म का डायरेक्शन किया था। सुधा कोंगरा डायरेक्शन के क्षेत्र में साउथ का एक जाना माना नाम है । इससे पहले सुधा वेंकटेश और रितिका स्टारर तमिल फिल्म गुरु ( Guru) का डायरेक्शन कर चुकी हैं। यह उन्हीं की लिखी और माधवन स्टारर तेलुगू फिल्म इरूधी सुत्रू का रीमेक थी। हाल ही उन्हें kgf2 की निर्माता कंपनी होमबेल फिल्म्स ने भी एक फिल्म के निर्देशन के लिए साइन किया है। 

अक्षय कुमार ने फिल्म के टाइटल के लिए मांगे सुझाव

अक्षय कुमार ने अपनी इस  अनटाटल्ड फिल्म की नारियल ब्रेकिंग सेरेमनी का वीडियो शेयर करते हुए लोगों से और अपने फैंस से फल्म के टाइटल के लिए सुझाव मांगे हैं। उन्होंने लिखा है - हमारे दिल से एक छोटी सी प्रार्थना। हम अपनी अभी तक बिना शीर्षक वाली फिल्म का फिल्मांकन शुरू कर रहे हैं, जो सपनों और उसकी शक्ति के बारे में है । यदि आपके पास कोई शीर्षक सुझाव है, तो साझा करें। आपकी दुआएं तो चाहिए हीं।


हिंदी में रिलीज हो चुकी है सूरारई पोत्रु

अक्षय कुमार की यह अनटाइटल्ड फिल्म जिस तमिल फिल्म सूरारई पोत्रु की रीमेक है, वह फिल्म हिंदी में भी डब करके उड़ान के नाम से रिलीज हो चुकी है। बता दें कि तमिल फिल्म सूरारई पोत्रु 12 नवंबर 2020 को डिजिटली अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की गई थी। इसके बाद यह फिल्म तेलुगू मलयालम और कन्नड़ में भी डब की जा चुकी है। हिंदी में यह फिल्म उड़ान के नाम से 4 अप्रैल 2021 को रिलीज हुई थी ।इस फिल्म में सूर्या की एक्टिंग और सुधा के डायरेक्शन को काफी तारीफें मिली थीं। इस फिल्म की स्क्रीनिंग 78वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड में भी की जा चुकी है। 

 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)